1983 World Cup: सचिन ने विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी सुनील गावस्कर के साथ शेयर की सेल्फी, लिखी ये बड़ी बात
सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर (Photo Credits: Facebook)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच अपने चरम पर है. इसी बीच क्रिकेट की दुनिया में "क्रिकेट के भगवान" नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने फेसबुक अकाउंट से पूर्व भारतीय कप्तान एवं दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ एक फोटो शेयर किया है, और कैप्शन में लिखा कि "एक ऐसी जगह पर होना अच्छा लगता है जहां एक सपना 36 साल पहले इसी दिन शुरू हुआ था, इसी ग्राउंड पर" आगे सचिन ने सुनील गावस्कर के बारे में कहा कि मैनें हमेशा इस दिग्गज खिलाड़ी को अपना मार्गदर्शक माना है.

भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की अगुवाई में आज ही के दिन लार्ड्स (Lord's) के मैदान में वेस्टइंडीज को हराते हुए अपने क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस मैच में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें-ICC CWC 2019: डेविड वार्नर के 500 रन हुए पूरे, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का यह वर्ल्ड रिकार्ड

बता दें कि 1983 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 54.4 ओवर्स में महज 183 रन पर ही ढेर होने के भारत ने दिग्गजों से सजी वेस्टइंडीज की टीम को लॉर्डस में 43 रनों से हराकर पूरी दुनिया को चकित कर दिया था.

भारत को अपना अगला मैच वेस्टइंडीज से 27 जून को खेलना है. इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार माने जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि क्या भारत विराट कोहली की कप्तानी में वर्ल्ड कप खिताब हासिल कर पाता है या नहीं.