नई दिल्ली, 7 सितंबर : राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपने 37वें जन्मदिन के दिन रविवार को तमिल अभिनेता और प्रोड्यूसर विष्णु विशाल के साथ सगाई कर ली. ज्वाला ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी.
ज्वाला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "और यह पिछली रात हुआ, यह शानदार सरप्राइज था."
उन्होंने लिखा, "आज जब मैं अपने जीवन के बारे में सोचती हूं तो पता चलता है कि क्या शानदार सफर रहा है. आज मुझे अहसास हुआ कि आगे देखने के लिए काफी कुछ है, मेरे परिवार, आर्यन, दोस्त और काम. यह एक और खूबसूरत सफर रहेगा, मुझे भरोसा है."
आर्यन विशाल का बेटा है जो उनकी पूर्व पत्नी राजिनी नटराज से हुआ था. ज्वाला भी पहले चार बार के नेशनल चैम्पियन चेतन आनंद से शादी कर चुकी थीं. ये दोनों साल 2005 से 2011 तक रिश्ते में रहे थे.
ज्वाला और विशाल ने दो साल पहले अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी.