जकार्ता: भारत ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा स्वर्ण पदक डाला. साथ ही इवेंट का सिल्वर बहरीन और ब्रॉन्ज वियतनाम ने जीता. बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया.
भारतीय टीम ने इस स्पर्धा में एकतरफा जीत हासिल की. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें भारतीय टीम की धावकों से काफी पीछे रहीं. वही इससे पहले भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: जिनसन जॉनसन का धमाल, 1500 मीटर में जीता गोल्ड मेडल
#AsianGames2018: India win gold medal in women's 4 X 400m Relay event. pic.twitter.com/Cfl3EpOgGG
— ANI (@ANI) August 30, 2018
चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. 1500 मीटर के पुरुष इवेंट में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: चित्रा उन्नीकृष्णन ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारत के जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.
पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 58 मेडल जीते हैं. 111 गोल्ड के साथ कुल 239 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.