जकार्ता. भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को 1500 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. स्पर्धा का स्वर्ण और रजत दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.
दूसरी तरफ गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पुनिया ने कांस्य पदक जीत लिया. फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर चक्का (डिस्कस) फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में हारा भारत, मलेशिया ने दी मात
#AsianGames2018: Palakeezhil Unnikrishnan Chitra wins bronze medal in 1500m. pic.twitter.com/vWCf8HcBzJ
— ANI (@ANI) August 30, 2018
सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर चक्का फेंका. दूसरा प्रयास फाउल रहा. चौथे प्रयास में 61.28 मीटर, जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा और छठे प्रयास में 61.18 मीटर चक्का फेंका. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: दूसरे सिल्वर मेडल के बाद दुती चंद को मिलेगा दोगुना ईनाम, 3 करोड़ के अलावा ओलंपिक तक सरकार उठाएगी खर्च
इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम को गुरुवार को 18वें एशियाई खेलों में पेनाल्टी शूटआउट तक गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारत को अब कांस्य पदक के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा.
इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना हो पूरा नहीं हो सका.