एशियाई खेल (एथलेटिक्स): देश की बेटी सीमा पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
सीमा पूनिया (Photo Credit-Twitter)

जकार्ता. गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पुनिया ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को महिलाओं की चक्का फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया. 35 साल की सीमा ने यहां जीबीके मेन स्टेडियम में फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर की दूरी फेंकी, लेकिन दूसरा प्रयास में उनका फाउल रहा. चौथे प्रयास में उन्होंने 61.28 मीटर की दूरी फेंकी जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा.

पिछले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में हारा भारत, मलेशिया ने दी मात

सीमा के अलावा एक अन्य महिला एथलीट संदीप कुमारी पांचवें नंबर पर ही. 25 वर्षीय संदीप ने पहले प्रयास में 53.20 और तीसरे प्रयास में 54.61 मीटर की दूरी फेंकी. उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा.

चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ स्वर्ण और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ रजत पदक जीता.