एशियाई खेल: जिनसन जॉनसन का धमाल, 1500 मीटर में जीता गोल्ड मेडल
जिनसन जॉनसन (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्लीः जिनसन जॉनसन ने 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन 1,500 मीटर रेस में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. ये भारत का एशियन गेम्स 2018 में 12वां गोल्ड मेडल साबित हुआ. इससे पहले जिनसन जॉनसन ने 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल भी जीता था जहां वो अपने हमवतन धावक मनजीत सिंह से पीछे रहे थे. मनजीत ने उस रेस में गोल्ड जीता था. इस बार 1500 मीटर में भी मनजीत उनके साथ ट्रैक पर थे लेकिन मनजीत चौथे स्थान पर रहे.

वहीं महिला डिस्कस थ्रो सीमा पुनिया ने देश को कांस्य पदक दिलाया. जॉनसन ने 1,500 मीटर की दूरी 3:44:72 मिनट में पूरी की. इस स्पर्धा का रजत ईरान के आमिर मुरादी और कांस्य बहरीन के मोहम्मद तिओली ने जीता. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: चित्रा उन्नीकृष्णन ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल

जिनसन जॉनसन 1500 मीटर दौड़ में शुरुआत में तो काफी पीछे रहे लेकिन अंतिम लैप में उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और अंतम 100 मीटर वो सबसे आगे निकल गए. अंतिम 100 मीटर में जिनसन जॉनसन ने दूसरे नंबर पर रहे धावक को लंबी दूरी के अंतर से पीछे छोड़ा.

बता दे कि जिनसन जॉनसन ने ये दौड़ 3 मिनट 44 सेकेंड और 72 मिलिसेकेंड में पूरी की. दूसरे नंबर पर इरान के मोरादी आमिर (3:45.62) रहे और तीसरे नंबर पर बहरीन के मोहम्मद तियोली (3:45.88) रहे. भारत के मनजीत सिंह बस थोड़े से अंतर से रह गए, वो 3:46.57 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे.