मुंबई: भारत (India) की मेजबानी में चौथी बार हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का आयोजन 13 से 29 जनवरी तक होगा. वर्ल्ड कप के 15वें एडिशन के मुकाबले ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में खेले जाएंगे. सबसे अधिक 14 बार वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया को 48 साल से अपने दूसरे खिताब की तलाश है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में कांस्य जीतने और 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग (FIH Pro Hockey League) में तीसरे नंबर पर रहने के बाद उम्मीद जगी है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्डकप में पदक जीत सकती है.
टीम इंडिया ने लास्ट टाइम 1975 में सुरजीत सिंह रंधावा और अशोक कुमार के गोल की मदद से पाकिस्तान को 2-1 हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 1971 में कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था. सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने और मेजबानी करने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया के बाद स्पेन ने 13 बार वर्ल्ड कप खेला है. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup: टीम इंडिया और स्पेन के बीच 13 जनवरी को होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
बता दें कि इस बार स्टार ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाने की बाधा को तोड़ सकती है. सन 1975 का वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है. इसके बाद सन 1982 और 1994 में पांचवें स्थान पर रहकर टीम इंडिया का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. पिछली बार 2018 में भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड कप में टीम इंडिया छठवें स्थान पर रहा था.
टीम इंडिया को अंतिम समय में गोल खाने की कमी पर काम करने की आवश्यकता है. हालांकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया भले ही 1-4 से हार गई थी, लेकिन उसने अंतिम समय में गोल भी दागे थे. विशेषकर पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इससे टीम इंडिया के इस बार पदक जीतने की ज्यादा उम्मीद लग रही है.
टीम इंडिया हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में चुनौती पेश करने के लिए मैदान में उतरेगी. भारत को 2018 में भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी. वह चौथी बार वर्ल्ड कप का आयोजन अपने मैदान पर करेगा. इससे पहले 1982 में मुंबई और 2010 में नई दिल्ली को मेजबानी मिली थी.
बता दें कि इस बार टीम इंडिया ग्रुप-डी इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ है. इनमें एफआईएच रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड की टीम भारत से ऊपर है. टीम इंडिया छठे और इंग्लैंड पांचवें स्थान पर है. स्पेन आठवें और वेल्स 15वें पायदान पर है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 13 जनवरी को स्पेन, दूसरा 15 जनवरी को इंग्लैंड और तीसरा 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ होगा.