DC vs GT, IPL 2024 40th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की दूसरी भिड़त हैं. इससे पहले, अहमदाबाद में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बुरी तरह हराया था. इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर हैं. इसी तरह 8वें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 मैचों में जीत दर्ज की हुई है. इस बीच गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारत 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 224 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा नाबाद 88 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वारियर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 225 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. गुजरात टाइटंस की टीम का स्कोर 177/6.
DAVID MILLER turning on the heat in Delhi as he reaches a quickfire fifty! 🔥🔥@gujarat_titans need 49 off 18 👀
Follow the Match ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT | @DavidMillerSA12 pic.twitter.com/oe08RPlt4o
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)