Fact Check: देश की राष्ट्रीय राजधानी  दिल्ली में जी20  शिखर सम्मलेन चल रहा है. सम्मेलन का आज  आखरी दिन है.  जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच बारिश भी बीती रात से हो रही है .बारिश को लेकर ही सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि आयोजन स्थल पर जलभराव की स्थित पैदा हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर की सत्यता जांचने परखने के बाद ट्वीट कर बताया गया कि यह दावा गलत है. बताया कि कि रात में बारिश की वजह से खुले क्षेत्र में मामूली जलजमाव होने पर पंप लगाकर पानी को निकाल दिया गया. वर्तमान में कार्यक्रम स्थल पर कोई जल जमाव नहीं है. बताना चाहेंगे जी 20 शिखर सम्मेलन में 21 से ज्यादा देशों के नेता और प्रतिनिधित्व शामिल हुए हैं.

Fact Check:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)