Meghalaya Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी (PM Modi)  मेघालय के दौरे पर हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने बड़ा विपक्ष पर हमला करते हुए बड़ा लगाया है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं... वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा.

अपनी सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई. आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया. यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है. मेघालय आज परिवार पहले की बजाए लोग पहले वाली सरकार चाहता है इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का प्रतीक बन गया है.

बता दें कि मेघालय के 60 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी सोमवार को वोट डाले जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 2 मार्च को की जाएगी.  मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना अभी बाकी है. लेकिन जीत को लेकर बीजेपी के साथ ही कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां दावा कर रही है.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)