दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution) से लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया है. इस बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने कथित तौर पर दिल्ली में प्रदूषण की समस्या खत्म करने के लिए एक संभावित समाधान विकसित किया है. IIT कानपुर ने हवा से प्रदूषकों और धूल को साफ करने में मदद के लिए क्लाउड सीडिंग के माध्यम से ‘कृत्रिम बारिश’ के इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है.
🚨 IIT Kanpur professor offered temporary solution to Delhi and its neighbouring pollution by creating "Artificial rain". pic.twitter.com/WQGmSr1OUw
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 6, 2023
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक IIT कानपुर पिछले पांच सालों से कृत्रिम बारिश के लिए आवश्यक परिस्थितियां बनाने पर काम कर रहा है और जुलाई में इसका सफल परीक्षण भी किया जा चुका है. शोधकर्ताओं ने क्लाउड सीडिंग के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) सहित सरकारी अधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है.
कृत्रिम बारिश का सफल परीक्षण
लंबे समय से क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश के प्रयासों में लगे आईआईटी कानपुर ने बड़ी सफलता हासिल कर ली है । सेशना एयरक्राफ्ट की मदद से आईआईटी के ऊपर हवा में केमिकल पाउडर ब्लास्ट किया गया इसके बाद बारिश हुई यह परीक्षण डीजीसीए की अनुमति के बाद हुआ।#IITKanpur #DGCA #Science pic.twitter.com/VOq9w7oUtz
— India TV (@indiatvnews) June 22, 2023
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने बताया कि कृत्रिम बारिश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के निवासियों को एक सप्ताह तक अस्थायी राहत मिल सकती है जो खराब वायु गुणवत्ता से पीड़ित हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)