वेस्टइंडीज को इस मुकाबले को जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा है. आलियाह एलीने और शेमाइन कैम्पबेले आउट होकर पवेलियन लौटी हैं. खबर लिखें जानें तक वेस्टइंडीज का स्कोर 194-6 (37.2 ओवर) था.
...