Viral Video: लोग रील बनाने के लिए और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे है. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखने के बाद आप भी सकते में आ जाएंगे. आपने ट्रेनों में, बसों में, सार्वजनिक जगहों पर लोग को वीडियो बनाते हुए काफी देखा होगा. कई बार ये लोग तो ऐसे कपड़े पहनकर वीडियो बनाते है की आसपास खड़े लोग भी शर्मिंदा हो जाते है.
लेकिन कई बार ये लोग ऐसे वीडियो बनाते है, जिसके कारण इनकी जान को भी खतरा हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देख सकते है की एक महिला सीधे इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़कर नाचते हुए रील बना रही है. इस दौरान इस महिला के साथ कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर इसको खरी खोटी सूना रहे है. ये भी पढ़े:Girl Dance At Kolkata Airport: रील बनाने के लिए महिला ने कोलकाता एयरपोर्ट पर ही दीपिका के गाने पर किया डांस, अब नेटिज़न्स जमकर कर रहें है ट्रोल-Video
महिला ने किया इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़कर डांस
View this post on Instagram
महिला ने इलेक्ट्रिक पोल पर किया डांस
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है की महिला बिना डरे सीधे इलेक्ट्रिक के पोल पर चढ़कर डांस कर रही है.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर maheshpatel8819 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
लोगों ने कमेंट करके महिला को सुनाई खरी खोटी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग महिला को काफी सूना रहे है. जिस जगह पर महिला डांस कर रही है. उससे लोगों में काफी नाराजगी है. एक ने लिखा ,'यमराज रास्ता देख रहा है, इन जैसे पागलो का, दुसरे ने लिखा' अरे महारानी ट्रांसफार्मर को तो बक्श दे.