Stock Market Holiday: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि मार्केट की किस दिन छुट्टी रहती है यानी किस-किस दिन मार्केट में कारोबार नहीं होगा. बुधवार 25 दिसंबर को क्रिसमस है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या 25 दिसंबर को शेयर मार्केट बंद रहेगा या नहीं... तो इसका जवाब है हां. 25 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) समेत सभी सेगमेंट्स जैसे इक्विटी, डेरिवेटिव, और सिक्योरिटी लेंडिंग व बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) भी सुबह और शाम के सत्र में बंद रहेंगे. शेयर बाजार गुरुवार, 26 दिसंबर को फिर से खुलेगा.
चार दिन का होगा ट्रेडिंग वीक
क्रिसमस की वजह से इस सप्ताह ट्रेडिंग के लिए केवल चार दिन मिलेंगे. 26 दिसंबर, 2024 से बाजार नियमित रूप से खुलेगा. इसके बाद मार्केट 28 और 29 दिसंबर को बंद रहेगा. 28 दिसंबर को शनिवार है और अगले दिन यानी 29 दिसंबर को रविवार है. शनिवार और रविवार को मार्केट पूरी तरह बंद रहता है और इन दिनों कोई कारोबार नहीं होता है.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते 5% की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते थोड़ा सुधार देखा गया है. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.
ग्लोबल बाजार भी रहेंगे बंद
भारतीय बाजार के साथ-साथ, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज भी 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. यदि आप एक ट्रेडर हैं, तो नए साल की छुट्टियों और बाजार की रणनीतियों की योजना पहले से बना लें.