Stock Market Holidays in 2025: नए साल में इतने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार; यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Stock Market Holiday | File

मुंबई: शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. बीएसई और एनएसई द्वारा जारी साल 2025 के लिए हॉलीडे कैलेंडर में बताया गया है कि अगले साल यानी 2025 में शेयर मार्केट कब-कब बंद रहेगा. कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में कुल 14 दिन छुट्टी (शनिवार और रविवार को छोड़कर) रहेगी. जनवरी में कोई छुट्टी नहीं है. वहीं फरवरी में एक छुट्टी रहेगी.

Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में बंपर वैकेंसी; 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें कब से शुरू हो रहे आवेदन.

यदि आप एक निवेशक या ट्रेडर हैं, तो यह जानना जरूरी है कि 2025 में शेयर बाजार कब-कब बंद रहेगा. इस सूची के अनुसार, फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक छुट्टी रहेगी. वहीं, मार्च और अगस्त में दो-दो दिन और अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. आप ट्रेडिंग या निवेश करते हैं, तो इस सूची को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं.

लिस्ट में देखें साल 2025 में कब-कब बंद रहेगा शेयर मार्केट

Date  Day  Holiday 
26 फरवरी 2025  बुधवार  महाशिवरात्रि
14 मार्च 2025  शुक्रवार होली
31 मार्च 2025  सोमवार ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) 
10 अप्रैल 2025  गुरुवार महावीर जयंती
14 अप्रैल 2025  सोमवार डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
18 अप्रैल 2025  शुक्रवार गुड फ्राइडे
1 मई 2025  गुरुवार महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त 2025  शुक्रवार स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्तt 2025  बुधवार गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर 2025  गुरुवार महात्मा गांधी जयंती
21 अक्टूबर 2025  मंगलवार दिवाली-लक्ष्मी पूजन (मुहूर्त ट्रेडिंग)
22 अक्टूबर 2025  बुधवार दिवाली-बलीप्रतिपदा
5 नवंबर 2025  बुधवार गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर 2025  गुरुवार क्रिसमस

मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

साल 2025 में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर, मंगलवार को दिवाली-लक्ष्मी पूजन के अवसर पर आयोजित होगी. हालांकि, मुहूर्त ट्रेडिंग के समय की सूचना बाद में दी जाएगी.

बजट डे पर खुलेगा बाजार

एनएसई और बीएसई ने यह भी घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को बजट डे के बावजूद शेयर बाजार खुले रहेंगे. इस दिन बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक इक्विटी ट्रेडिंग के लिए और शाम 5 बजे तक कमोडिटी ट्रेडिंग के लिए खुले रहेंगे.