पुणे के वानवाड़ी इलाके के जगताप डेयरी चौक पर 24 दिसंबर को एक सड़क हादसे के बाद इंसानियत और समझदारी का एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. पुणे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) डॉ. संदीप भजीभाकरे ने एक ऐसे मोटरसाइकिल सवार की जान बचाई, जिसे हादसे के बाद मिर्गी का दौरा पड़ा था. दोपहर करीब 2 बजे, एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर एक बुजुर्ग महिला से हो गई, जिससे महिला को मामूली चोटें आईं. टक्कर के बाद, मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसे तुरंत मिर्गी का दौरा पड़ गया.
घटना के समय पास में मौजूद डीसीपी डॉ. संदीप भजीभाकरे ने तुरंत स्थिति को संभाला. उन्होंने न केवल मोटरसाइकिल सवार की मदद की बल्कि उसके मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए. उनकी सतर्कता और त्वरित निर्णय से युवक की हालत स्थिर हो गई, जब तक कि मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुंची.
डीसीपी संदीप भाजीभाकरे ने दिखाई सूझबूझ
ℙ𝕌ℕ𝔼 | In a remarkable display of bravery and quick thinking, Deputy Commissioner of Police (DCP) Dr. Sandeep Bhajibhakare from Pune City Police saved the life of a young accident victim at Jagtap Chowk, Wanawadi. The incident involved a car colliding with a two-wheeler… pic.twitter.com/TUDJXZZCgn
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) December 24, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डीसीपी भजीभाकरे को युवक की मदद करते हुए देखा जा सकता है. लोग उनकी इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं और उन्हें असली हीरो कह रहे हैं. डीसीपी भजीभाकरे ने न केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया, बल्कि संकट की घड़ी में इंसानियत की मिसाल भी पेश की.