Year Ender 2024: इस साल Swiggy से सबसे ज्यादा मंगाया गया ये फूड आइटम, हर मिनट 158 ऑर्डर; दूसरे नंबर पर रही ये डिश
Representational Image | Pixabay

Year Ender 2024: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया कि साल 2024 में देशभर के लोग क्या खाने के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर कर रहे थे. आंकड़े बताते हैं कि भारतीयों का प्यार बिरयानी के लिए कम नहीं हुआ है. इसके अलावा, डोसा और अन्य डिशेज ने भी अपनी जगह बनाई है. कंपनी की ओर से बताया गया है बीते साल 2023 की तरह इस साल भी बिरयानी (Biryani) नंबर 1 फेवरेट डिश रही. स्विगी ने बताया कि 1 जनवरी 2024 से अब तक 8.3 करोड़ बियरानी के ऑर्डर डिलीवर्ड किए गए हैं.

Google Year in Search 2024: IPL से लेकर बीजेपी, इलेक्शन रिजल्ट और रतन टाटा; इस साल भारतीयों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए ये टॉपिक.

पहले नंबर पर जहां बिरयानी का बोलबाला रहा, तो डोसा (Dosa) ने भी हैरान किया है और ये सबसे पसंदीदा व्यंजनों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है.

हर मिनट 158 बिरयानी ऑर्डर!

बिरयानी को लेकर भारत का जुनून 2024 में भी जारी रहा. 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर 2024 के बीच Swiggy ने कुल 8.3 करोड़ प्लेट बिरयानी डिलीवर की. इसका मतलब है कि हर मिनट 158 प्लेट बिरयानी ऑर्डर की गई. खासकर, हैदराबाद ने इस प्यार को और गहरा किया, जहां अकेले 97 लाख बिरयानी ऑर्डर हुईं. सबसे ज्यादा डिमांड चिकन बिरयानी की रही.

दूसरे नंबर पर रहा डोसा

बिरयानी के बाद, डोसा ने भारतीयों का दिल जीता. दक्षिण भारतीय व्यंजन की लोकप्रियता अब देशभर में फैल चुकी है. यह तेजी से सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यंजनों में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. Swiggy की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2.3 करोड़ डोसा ऑर्डर किए गए.

मीठे में क्या रहा फेवरेट

Swiggy की रिपोर्ट के मुताबिक, मिठाइयों में रसमलाई और सीताफल आइसक्रीम फेवरेट रही. बीकानेर में एक ग्राहक को महज 3 मिनट में आइसक्रीम के तीन फ्लेवर मिले. यह Swiggy की तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड रहा.

बेंगलुरु का पास्ता प्रेमी

बेंगलुरु के एक यूजर ने पूरे साल में अलग-अलग पास्ता डिश पर 49,900 रुपये खर्च किए.

आधी रात का पसंदीदा फूड

रात 12 बजे से 2 बजे के बीच सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई डिश चिकन बर्गर थी. बिरयानी ने इस स्लॉट में दूसरा स्थान हासिल किया.