Viral Video: वैसे तो आपने फिल्मों या फिर कार्टून में स्पाइड मैन (Spider-Man) देखे होंगे, जो स्फूर्ति दिखाते हुए कहीं भी चढ़ सकता है. हालांकि इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन क्या आपने कभी रियल लाइफ में कोई स्पाइडर मैन देखा है, जो गगनचुंबी इमारत पर बिना किसी सेफ्टी के चढ़ने में माहिर हो. अगर आपने अभी तक रियल लाइफ में ऐसा कोई स्पाइडर मैन नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. रोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो में एक युवक गगनचुंबी इमारत पर बिल्कुल स्पाइर मैन की तरह चढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो को Trent नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं कि आखिर बिना सेफ्टी के यह शख्स इतनी ऊंची इमारत पर कैसे चढ़ गया. यह वीडियो तेजी से लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. यह भी पढ़ें: चील के रूप में सिर पर मंडरा रहा था मौत का खतरा, Viral Video में देखें कैसे खरगोश ने डटकर किया सामना
देखें वीडियो-
Walking to get coffee in San Francisco and this dude is just climbing a building pic.twitter.com/aTzeXLVBa8
— Trent (@BarstoolTrent) May 3, 2022
वीडियो में नजर आ रहे 22 वर्षीय शख्स का नाम मैसन डेसचैम्प्स बताया जा रहा है, जो लॉस वेगास का रहने वाला है. नेवादा यूनिवर्सिटी का यह छात्र बिल्कुल स्पाइडर मैन की तरह गगनचुंबी इमारत पर बड़ी ही आसानी से चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. उसे ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इस इमारत की ऊंचाई 1070 फीट बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, ऐसा करके यह युवक गर्भपात विरोधी चैरिटी के लिए फंड इक्ट्ठा करना चाहता था.