Divorce Party Video: सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह डिवोर्स के बाद पार्टी करती नजर आ रही है. इस वीडियो को लेकर नेटिज़ेंस के बीच काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया, तो कुछ ने सवाल उठाए. हालांकि, यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि वीडियो कब और कहां का है. एक यूजर ने लिखा, "अब यही दिन देखना बाकी था." दूसरे ने कहा, ''ये डिवोर्स पार्टी पूरे मर्द समाज को जोरदार तमाचा है'' वहीं एक अन्य ने कहा कि ऐसा लगता है तलाक में उसे अपने पति से बहुत ज्यादा पैसे मिले हैं.
हालांकि, महिला के आत्मविश्वास और सकारात्मकता को भी कई लोगों ने सराहा. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है कि जिंदगी के फैसलों को मनाने का यह तरीका सही है या नहीं.
ये भी पढें: Divorce Viral Mehndi Design: महिला ने तलाक के बाद लगाई मेंहदी, शादी को लेकर बोल्ड कमेंट्स वाला आर्ट वायरल
डिवोर्स के बाद सेलिब्रेशन
सोशल मीडिया पर ये वीडिओ बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
ये वीडिओ शादी होने के बाद
छुटा छुट्टी ( divorce) का बताया जा रहा है
बस अब यही दिन देखना बाक़ी रह गया था! pic.twitter.com/6o95M3Sb4d
— MANISH YADAV (@ManishPDA) December 19, 2024
केक काटकर मनाया 'तलाक' का जश्न
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला अपनी शादी खत्म होने की खुशी मना रही थी. वीडियो में महिला 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ केक काटते हुए नजर आई. पार्टी में उसके पीछे एक बैनर भी लगा था, जिस पर 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ था.
शादी के फोटो को फाड़कर कराया फोटोशूट
यही बाकी रह गया था देखना, क्या कर रहे है लोग #divorce pic.twitter.com/ERe2FgCpT3
— Chandni Verma (News18) (@1chandniverma) December 19, 2024
महिला ने सिर्फ केक काटकर ही अपनी खुशी नहीं जताई, बल्कि शादी के जोड़े को कैंची से काटा और अपनी शादी की तस्वीरों को भी फाड़ दिया. यह सब करते हुए वह बेहद खुश नजर आ रही थी.