इंदौर: एक महिला को चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान नीचे गिरने से वहां मौजूद यात्रियों ने बचा लिया. यह घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर के एक रेलवे स्टेशन पर हुई जब महिलाओं ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक घटना मंगलवार की है. एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्लेट फॉर्म पर ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही है, ब्लू रंग के कुर्ते में एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो गिर जाती है. यह भी पढ़ें: Watch Video: चलती ट्रेन पकड़ने के दौरान प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिरा युवक, आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान
महिला इस तरह से गिरती है कि वो ट्रेन के गैप में जाने ही वाली होती है, तभी इस दौरान वहां एक यात्री दौड़ता है उसे बचाने के लिए. महिला के गिरने का अंदाजा लगने पर यात्रियों का झुंड उसे बचाने दौड़ता है. इस दौरान रेलवे पुलिस बल कर्मचारी भी दौड़ता है. उधर ट्रेन यात्रियों ने चेन खींच दी, जिससे रेल रुक गई और इस तरह महिला की जान बचा ली गई.
देखें वीडियो:
#WATCH | Madhya Pradesh: Fellow passengers saved the life of a woman in Indore who was trying to board a moving train, yesterday.
(Video source: Railway Protection Force, Indore) pic.twitter.com/0HgbYLrnwq
— ANI (@ANI) August 19, 2021
“महिला यात्री एक पुरुष और एक बच्चे के साथ ट्रेन में सवार थी. ट्रेन के अंदर सामान रखने के बाद वह आदमी और बच्चा ट्रेन में चढ़ गए. महिला फिसल गई और चलती ट्रेन से गिर गई और स्टेशन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई, ”मीना ने कहा. सह-यात्रियों की सतर्कता के कारण, उन्होंने समय पर चेन खींच ली, इसलिए ट्रेन रुक गई और महिला को बचा लिया गया.