चलती ट्रेन से फिसले युवक को ट्रेन के नीचे आने से RPF कॉन्स्टेबल ने बचाया, देखें वीडियो
पनवेल स्टेशन का वीडियो (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद लोग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते है. जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है.इसी कड़ी में एक खबर फिर मुंबई से सामने आयी है.

जिसमें एक आदमी ट्रेन के नीचे आने से बाल-बाल बचा. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. हालांकि आरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने इस आदमी को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. मुंबई के पनवेल स्टेशन पर शख्स ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था. अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन के साथ आगे घिसटता चला गया. सीसीटीवी फुटेज से शिंदे के बहादुरी भरे काम का पता चलता है.

यह पूरी घटना शनिवार की है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार प्लैटफॉर्म पर मौजूद रेलवे पुलिस और अन्य यात्री भाग कर उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और प्लैटफॉर्म की तरफ खींच लेते हैं.

जानकारी के अनुसार रवि बालू नाम का व्यक्ति पनवेल नांदेड़ एक्सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. ट्रेन चल रही थी कि तभी उसका पैर फिसल गया और वह गैप में आ गया. उसे देखकर प्लैटफॉर्म पर मौजूद शिंदे आगे बढ़ते हैं और चलती गाड़ी से बचाते हुए बालू को खींच लेते हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक युवक की जान टीटी ने बचा ली थी.बहरहाल इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.