शख्स के हाथ में बोतल देखकर जब पानी मांगने लगी प्यासी गिलहरी, भावुक करने वाला यह वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
प्यासी गिलहरी (Photo Credits: Twitter)

Thirsty Squirrel Viral Video: इंसानों को जब भी भूख या प्यास लगती है तो वो अपनी जुबान से बोलकर अपने लिए खाना या पानी मांग सकते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर ना ही अपनी कोई तकलीफ शब्दों में बयां कर पाते हैं और न हीं अपने लिए खाना या पानी मांग सकते हैं. कई बार तो भूख और प्यास के चलते बेजुबान जानवरों की मौत तक हो जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्ही सी गिलहरी (Squirrel) शख्स के हाथ में बोतल देखकर उससे पानी मांगने लगती है. गिलहरी शख्स के सामने अपने हाथ फैलाकर उससे पानी देने का इशारा करती है, जिसके बाद शख्स बोतल से प्यासी गिलहरी को पानी पिलाता है. यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस इमोशनल वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इंसानियत. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 29.7K व्यूज मिल चुके हैं, 392 लोगों ने इसे रीट्वीट और 3.2K लोगों ने इसे लाइक किया है. यह भी पढ़ें: नन्ही गिलहरी को लगी थी जोरों से प्यास, शख्स ने बोतल से पिलाया पानी तो ली राहत की सांस (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ मे पानी की बोतल लेकर चल रहा है और उसके पीछे एक नन्ही सी गिलहरी दौड़ती हुई दिखाई देती है. गिलहरी को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो बहुत प्यासी है, इसलिए वो शख्स के हाथ में बोतल देखकर अपने हाथ फैलाकर पानी मांगने लगती है. गिलहरी शख्स के पीछे-पीछे जाती है और जब शख्स की उस पर नजर पड़ती है तो पानी की बोतल की तरफ अपने हाथ फैलाकर इशारा करती है, फिर शख्स बोतल से गिलहरी को पानी पिलाता है. गिलहरी भी इस तरह से पानी पीती हुई दिखाई देती है, जैसे वो कई दिन से प्यासी हो.