Viral Video: सर्दियों का मौसम (Winter Season) खत्म होने के बाद कई जगहों पर अब गर्मी (Summer) पड़ने लगी है, ऐसे में कई बार पशु-पक्षियों को प्यास से तड़पते हुए देखा जा सकता है. खासकर भीषण गर्मियों के मौसम में कई पशु-पक्षी पानी न मिलने पर प्यास से तड़पकर दम तोड़ देते हैं. आपने इससे पहले कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिनमें इंसान सांप (Snake) या अन्य पशु-पक्षियों को पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें प्यास से तड़प रही नन्ही गिलहरी (Squirrel) को एक शख्स बोतल से पानी पिलाता है और गिलहरी भी बोतल से पानी पीकर अपनी प्यास को शांत करने के बाद राहत की सांस लेती है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कृपया शेयर करने पर ध्यान दें… हमारा प्लानेट ज्यादा बेहतर जगह होगा. 19 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 38.9K व्यूज, 1,102 रीट्वीट्स और 6,074 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लटेफार्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: नन्ही गिलहरी का सांप ने रोका रास्ता, फिर दोनों के बीच हुआ जबरदस्त घमासान, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ?
देखें वीडियो-
Please care to share...
Our planet will be a much better place pic.twitter.com/IdznF9nrC1
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 19, 2021
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है, जैसे गिलहरी को बहुत जोरों से प्यास लगी है. प्यास से बैचेन गिलहरी के पास एक शख्स दिखाई दे रहा है जो उसे बोतल से पानी पिलाने की कोशिश करता है. शख्स से डरकर भागने के बजाय गिलहरी वहीं ठहरती है और बोतल से पानी पीने लगती है. पानी पीने के बाद जब उसकी प्यास बुझती है तो वो राहत की सांस लेती है. बाद में वो शख्स के हाथ पर चढ़ जाती है और बोतल से आराम से पानी पीती हुई दिखाई देती है.