Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें लोग अपनी कलाबाजी और हैरतअंगेज कारनामों से लोगों को हैरान कर देते हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग हैरत में पड़ जाते हैं, जबकि कई बार लोगों की कलाबाजियों को देखकर आश्चर्य भी होता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें साड़ी पहनकर महिला पहले तो पानी में छलांग लगाती है, फिर वो तैरने (Swimming) लगती है. उसके तैरने के अंदाज को देख लोग हैरान हो रहे हैं, महिला को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि उसने तैरने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली हो.
इस वीडियो को kirankewat468 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ओ भाई ये तो प्रो स्विमर है, इनसे तो ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- स्विमिंग में अगली बार गोल्ड पक्का है. यह भी पढ़ें: Viral Video: रील बनाने की ऐसी दीवानगी! खतरनाक स्टंट करने के लिए लड़के का हाथ थामकर हवा में लटकी लड़की
साड़ी पहनकर महिला ने की गजब की स्विमिंग
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में कुछ बच्चे नहा रहे हैं, तभी साड़ी पहने हुए एक महिला पानी में छलांग लगाती है और तैरना शुरु कर देती है. कई लोग जहां फ्री-स्टाइल स्विमिंग करते हैं तो वहीं यह महिला बटरफ्लाई अंदाज में पानी में तैर रही है. गजब अंदाज में महिला अपने हाथ और पैरों से पानी के धार को काटती नजर आ रही है. वहीं कुछ लोगों को महिला का यह अंदाज पंसद नहीं आ रहा है और उन्होंने उसकी तुलना मगरमच्छ से कर दी.