मध्य प्रदेश: जबलपुर (Jabalpur) के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (regional transport officer) (आरटीओ) संतोष का एक ऑटो-रिक्शा चालक को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो (Viral Video) में पाल को ऑटो-रिक्शा चालक से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह 100 ग्राम गांजा उसकी जेब में डाल देगा और उसे जेल भेजवा देगा. वायरल वीडियो में पाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "जैसे, पुलिस ने एक चाकू रखा और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, मैं आपकी जेब में मारिजुआना डालूंगा और आपको जेल भेज दूंगा."वीडियो में दिख रहा है कि पाल जबलपुर में अपने कार्यालय के बाहर एक कुर्सी पर बैठे हैं और लोगों से घिरे हुए हैं. यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को फिर आया धमकी भरा ई-मेल, ISIS ने लिखा- 'पुलिस में हमारे जासूस- IPS श्वेता भी कुछ नहीं कर सकतीं'
हालांकि, ऑटो-रिक्शा चालक ने अपनी पहचान का खुलासा करने से इनकार करते हुए कहा कि इससे उसकी जान को खतरा हो सकता है.
देखें वीडियो:
Madhya Pradesh: A video of Regional Transport Officer (RTO), Jabalpur, Santosh Pal, threatening an auto-rickshaw driver has gone viral on social media. He said he would implicate him (Driver) in a false case by putting marijuana in auto-rickshaw. pic.twitter.com/1k4fXHmqXz
— Free Press Journal (@fpjindia) December 1, 2021
हालांकि इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए पाल से संपर्क नहीं किया जा सका, परिवहन विभाग के उपायुक्त अरविंद सक्सेना ने कहा, “वायरल वीडियो मेरी जानकारी में है. जांच कराई जाएगी और उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."