गौतम गंभीर को फिर आया धमकी भरा ई-मेल, ISIS ने लिखा- 'पुलिस में हमारे जासूस- IPS श्वेता भी कुछ नहीं कर सकतीं'
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Photo Credits: PTI)

बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से तीसरी बार धमकी वाला मेल मिला है. रिपोर्ट के अनुसार इस ईमेल में कहा गया है कि गौतम गंभीर की सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. जिस ई-मेल आईडी से मैसेज आया है, वह isiskashmir@yahoo.com है. इसमें लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. हमारे जासूस पुलिस के अंदर मौजूद हैं, जो तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.

आईएसआईएस कश्मीर से गौतम गंभीर को यह मेल 28 नवंबर देर रात लगभग 1:37AM पर प्राप्त हुआ. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मेल के सोर्स का पता लगाने के लिए स्पेशल सेल के साइबर सेल को शिकायत भेजी गई है. आगे की जांच की जा रही है. इससे पहले गौतम गंभीर को 2 बार धमकी भरे मेल आ चुके हैं. इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है.

गौतम गंभीर को धमकी भरा ई-मेल 

गौतम गंभीर को जो ई-मेल आए हैं साइबर सेल उनकी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले जो ईमेल बीजेपी सांसद को आए थे वे पाकिस्तान के कराची से किए गए थे. इसके बाद बीजेपी सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

इससे पहले गंभीर को जो धमकी मिले थे उसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की बात कही गई थी. इस धमकी भरे ई-मेल के मिलते ही बीजेपी सांसद के निजी सचिव गौरव अरोड़ा ने सेंट्रल दिल्ली पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी.