समय समय पर रेलवे द्वारा गाड़ियों की आवाजाही की अनाउंसमेंट की जाती है और उन्हें रेलवे ट्रैक सावधानी से पार करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद भी लोग रेलवे की अनाउंसमेंट को नजरअंदाज कर कभी कभी ऐसा कदम उठा लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है. सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आने की अनाउंसमेंट के बाद कुछ लोग ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं, वही कुछ लोग रेलवे की अनाउंसमेंट सुनने के बाद भी ट्रैक पार कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग पैदल ट्रैक पार करते है एक बाइक वाला भी ट्रैक पार कर जाता है. इस देखा देखी में एक लड़का भी जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की कोशिश करता हैं. वो बाइक जैसे ही आगे ले जाता है बाइक हल्की सी स्लिप कर जाती है और वो बाइक जब संभालने की कोशिश करता है इस दौरान तेजी से ट्रेन आ जाती है. लड़के के पास बाइक को ट्रैक के बगल में छोड़कर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है.
ट्रेन गुजरते ही अपने साथ बाइक के परखच्चे उड़ाती हुई चली जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह ट्रेन ने मोटर साइकिल को चकना चूर कर दिया. गनीमत थी कि सिर्फ बाइक ही थी. समय रहते ही लड़के ने बाइक को छोड़ दिया और पीछे चला गया नहीं तो आज वह भी अपनी जान से हाथ धो बैठता. यह भी पढ़ें: Mumbai: पुलिस कांस्टेबल ने रेलवे ट्रैक पार करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की बचाई जान, देखें वीडियो
देखें वीडियो:
Smithereens...bike and train!😊😊😊 pic.twitter.com/3IGwtGHDLI
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) January 27, 2021
इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर राजेंद्र बी अकेलकर नाम के शख्स ने शेयर किया है. यह वीडियो कहा का इस बात का पता नहीं चल पाया है. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग अलग नेगेटिव प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं. एक शख्स ने कहा, आजादी के इतने सालों बाद भी लोगों के लिए सेफ रेलवे क्रासिंग भी उपलब्ध नहीं है.