Viral Video: मुस्लिम शख्स ने गाया 'महाभारत' का टाइटल ट्रैक, बुजुर्ग के अंदाज ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल
मुस्लिम शख्स ने गाया महाभारत का टाइटल ट्रैक (Photo Credits: Twitter)

Muslim Man Sings Mahabharat Title Track: इंटरनेट पर दो मजहब के बीच एकता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इस तरह के वीडियो लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश भी देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल, वीडियो में एक मुस्लिम बुजुर्ग (Muslim Man) को 'महाभारत' का टाइटल ट्रैक (Mahabharat Title Track) गाते हुए देखा जा सकता है. महाभारत के टाइटल ट्रैक को गाते हुए शख्स के अंदाज को देखकर लोग उनकी गायिकी के कायल हो गए हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है इसके साथ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो को भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त @DrSYQuraishi ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- रूढ़िवादिता को हरा रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 115.3K व्यूज मिले हैं, जबकि इसे 1,294 लोगों ने रीट्वीट और 7,620 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दादी ने एलेक्सा को बहुत ही अनोखे अंदाज में भजन बजाने का दिया ऑर्डर, वीडियो देख बन जाएगा दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम बुजुर्ग एक मुस्लिम महिला के साथ कुछ लोगों के बीच खड़े हैं. इस दौरान वो महाभारत के टाइटल ट्रैक को गाते हुए दिखाई देते हैं. महाभारत का टाइटल ट्रैक गाने के दौरान बुजुर्ग के अंदाज, उनके हाव-भाव और मंत्रों के स्पष्ट उच्चारण को सुनकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए. लोग गंभीरता से बुजुर्ग को सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं.