
Crocodile Viral Video: जंगल और पानी में रहने वाले खतरनाक शिकारी जानवरों से जितनी दूरी बनाकर रखी जाए, उतना अच्छा होता है, क्योंकि शिकारी जानवर अक्सर मौके की ताक में रहते हैं और जैसे ही उन्हे मौका मिलता है, वो अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं. बावजूद इसके कई लोग खूंखार शिकारी जानवरों से पंगा लेने से बाज नहीं आते हैं, जिसका उन्हें भारी खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) की पूंछ खींचने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही मगरमच्छ को इसका एहसास होता है वो तेजी से पलटकर शख्स पर पलटवार कर देता है, फिर जो होता है उसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम माइक होल्स्टन है, जो जंगल और जानवरों के साथ खतरनाक वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. माइक अक्सर सांप, बाघ और मगरमच्छ जैसे खतरनाक जानवरों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: खेत में दिखा 6 फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश, रेस्क्यू से पहले ही नाले में भागा, मिर्जापुर जिले का वीडियो आया सामने
पूंछ खींच रहे शख्स पर खूंखार मगरमच्छ ने किया अटैक
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माइक नाम का यह शख्स पानी में आराम से बैठे मगरमच्छ के पास पहुंचता है और चुपचाप से उसकी पूंछ पकड़ने की कोशिश करता है. जैसे ही वो मगरमच्छ की पूछ को पकड़कर ऊपर उठाता है, पानी का यह दैत्य खूंखार अंदाज में पलटवार कर देता है. यहां गनीमत तो यह रही कि शख्स समय रहते तुरंत पीछे हट जाता है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहादुरी नहीं, मूर्खता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- इस बार बच गए, अगली बार जान भी जा सकती है.