Viral Video: जमी हुई झील में तैरने का चढ़ा शौक, अंदर जाते ही रास्ता भटक गया शख्स, फिर जो हुआ...
जमी हुई झील में तैरता शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: एडवेंचर (Adventure) के शौकीन लोग अक्सर खतरनाक जगहों पर खतरों से खेलना पसंद करते हैं. खतरनाक पहाड़ों पर चढ़ाई से लेकर जमी हुई झील में तैराकी जैसे कारनामों को अंजाम देने से ऐसे लोग कभी पीछे नहीं हटते हैं. हालांकि कई बार इस तरह के एडवेंचर करना खतरनाक भी साबित हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एडवेंचर से जुड़ा एक खतरनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद पहले तो हैरत होती है, लेकिन फिर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वीडियो में एक शख्स जमी हुई झील (Frozen Lake) में तैरने के लिए कूद पड़ता है, लेकिन वो उसमें जाते ही रास्ता भटक जाता है, फिर जैसे-तैसे वो अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाता है.

इस वीडियो को Chinesebrain9 नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- शख्स की जान भी जा सकती थी, जबकि दूसरे ने लिखा है- ऐसा काम मत करो कि जान ही चली जाए. यह भी पढ़ें: Dive in Frozen Lake: बर्फ से जमी झील में लगाई खतरनाक डुबकी, 170 फुट नीचे तक गया शख्‍स, गिनीज बुक में नाम दर्ज

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chinese Brain (@chinesebrain9)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बर्फ से जमी झील के अंदर तैरने के लिए कूदता है. शख्स बर्फ के अंदर झील में तैरता है और इससे बाहर आने का रास्ता भी एक ही है, लेकिन झील के अंदर जाते ही शख्स रास्ता भटक जाता है, फिर इधर-उधर भटकने लगता है. हालांकि ऊपर मौजूद साथी उसे बाहर निकालने के लिए बर्फ तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं. उसके बाद शख्स को वो रस्सी मिल जाती है, जो उसे बाहर का रास्ता दिखाने के लिए अंदर मौजूद होती है और उसके सहारे वो बाहर आ जाता है.