Snowman Viral Video: क्या आपने कभी देखा है इतना प्यारा स्नोमैन, उसकी क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
कुत्ता बना स्नोमैन (Photo Credits: X)

Snowman Viral Video: आपने फिल्मों में स्नोमैन (Snowman) यानी हिमूका को देखा ही होगा या फिर किस्से कहानियों में स्नोमैन के बारे में जरूर सुना होगा. हिमपात (Snowfall) वालों जगहों पर अक्सर स्नोमैन को बनाया जाता है, जो दिखने में काफी क्यूट होता है, लेकिन क्या आपने असल में किसी कुत्ते (Dog) को स्नोमैन बनते देखा है. जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक क्यूट पपी (Puppy) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो बिल्कुल स्नोमैन बनकर अपनी क्यूटनेस से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. सफेद रंग के इस नन्हे डॉग को स्नोमैन की तरह तैयार किया गया और स्नोमैन बनने के बाद वो जिस अंदाज में चलता है, उसे देखकर आप भी उसकी क्यूटनेस पर अपना दिल हार जाएंगे.

इस मनमोहक वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नन्हा स्नोमैन... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 863k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मुझे वे सभी स्नोमैन बहुत पसंद हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- बहुत मनमोहक और तीसरे यूजर ने लिखा है- सो क्यूट... यह भी पढ़ें: Viral Video: क्रिसमस ट्री को बड़े ही प्यार से सजाता दिखा तोता, पक्षी को क्यूटनेस देख बन जाएगा आपका दिन

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से सफेद रंग के नन्हे कुत्ते को स्नोमैन की तरह तैयार किया गया है. गले में टाई और सिर पर टोपी लगाकर यह स्नोमैन मदमस्त अंदाज में चलता है. इस दौरान उसकी चाल और क्यूटनेस दोनों ही देखते बनते हैं. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इसे बार-बार देखना पसंद करेंगे.

आपको बता दें कि स्नोमैन हिम से बना एक मानवरुपी पुतला है, जिसे उन स्थानों पर बनाया जाता है, जहां पर्याप्त मात्रा में हिमपात होता है. एक स्नोमैन को बनाने के लिए हिम के तीन अलग-अलग आकार के गोलों को बड़े से छोटे के क्रम में एक के ऊपर एक रखा जाता है. इसके अलावा पेड़ की सूखी डालियों से उसके बाजू, गाजर से नाक और हिम में गड्ढा करके उसका हंसता हुआ चेहरा बनाया जाता है. छोटे पत्थरों से उसकी आंखे और बटन बनाए जाते हैं, फिर उसे एक मफलर और टोपी पहनाई जाती है.