Parrot Decorates Christmas Tree Viral Video: पूरी दुनिया में आज (25 दिसंबर 2023) क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) के जन्मदिन की खुशी में इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. हालांकि क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कई दिन पहले से ही घर को सजाया जाता है. इसके लिए क्रिसमस ट्री लाया जाता है और उसे रंग-बिरंगी लाइटों और गिफ्ट्स के साथ खूबसूरती से सजाया जाता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपका दिन खुशनुमा बन जाएगा. दरअसल, वीडियो में एक प्यारा सा तोता क्रिसमस ट्री को बेहद खूबसूरती के साथ सजाता हुआ नजर आ रहा है, ताकि क्रिसमस के त्योहार को भी अच्छे से सेलिब्रेट कर सके.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- क्रिसमस ट्री को सजाते हुए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 519k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: 'Jingle All the Way': गुवाहाटी में अपोलो अस्पताल की नर्सिंग टीम ने मरीजों के साथ मनाया क्रिसमस, देखें VIDEO
देखें वीडियो-
Decorating the Christmas tree..🐦🎄🐦❤️ pic.twitter.com/AG3AKSTBTi
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) December 24, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लास्टिक के खिलौने वाले छोटे से क्रिसमस ट्री को तोता सजाता है. तोता अपनी चोंच से एक-एक कर सजाने की चीजें लेकर आता है और क्रिसमस ट्री पर लगाता है. काफी खूबसूरती से क्रिसमस ट्री को सजाने के बाद ही तोता दम लेता है और फिर वहां से चला जाता है.