Viral Video: बीच सड़क पर शान से कुत्ते की सवारी करती दिखी बच्ची, सुरक्षा देने के लिए पीछे चलता रहा पूरा झुंड
सड़क पर कुत्ते की सवारी करती लड़की (Photo Credits: X)

Viral Video: भले ही जानवर इंसानों की तरह बोल नहीं पाते हैं, लेकिन वो इतने समझदार होते हैं कि वो इस बात को आसानी से जान लेते हैं कि कौन उनका हितैषी है और कौन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. शिकारी जानवरों (Wild Animals) के इतर पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ इंसानों की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. खासकर कुत्तों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखने को मिलते हैं, जिनमें कई बार उनके हमलों से जुड़े हैरान करने वाले नजारे देखकर लोग दंग रह जाते हैं तो वहीं कई बार ऐसे नजारे भी देखने को मिलते हैं जो दिल को सुकून पहुंचाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की बीच सड़क पर कुत्ते (Dog) की सवारी करती दिख रही है, जबकि कुत्तों का झुंड उसकी सुरक्षा में पीछे-पीछे चल रहा है.

इस वीडियो को @introvert_hu_ji नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- पारले जी की ताकत. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 209.7K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- समर्पित प्राणी, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- Z+ सुरक्षा. यह भी पढ़ें: Viral Video: मजे से नन्हे पपी की पीठ पर चढ़कर सवारी करता दिखा पक्षी, दिल छू लेने वाला क्यूट वीडियो हुआ वायरल

सड़क पर शान से कुत्ते की सवारी करती दिखी बच्ची

वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची कई आवारा कुत्तों के साथ सड़क पर घूमती हुई नजर आ रही है. इस दौरान वो एक कुत्ते की पीठ पर बैठकर उसकी सवारी कर रही है और यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि बाकी कुत्तों का झुंड उसके पीछे-पीछे ऐसे चल रहा है, जैसे कि वो उसे कड़ी सुरक्षा दे रहे हैं. ये कुत्ते न सिर्फ बच्ची के साथ चलते हैं, बल्कि वो सड़क पार करवाने में भी उसकी मदद करते है. बच्ची कुछ देर के लिए कुत्ते से उतरती है, लेकिन जैसे ही वो फुटपाथ पार कर लेती है, उसके बाद फिर से उसी कुत्ते की पीठ पर बैठ जाती है.