Snake Viral Video: पॉडकास्ट के दौरान कैमरे में दिखा विशालकाय सांप, छत से लटकते नागराज ने उड़ाए सबके होश
छत से लटकता दिखा सांप (Photo Credits: YouTube)

Snake Viral Video: कई बार सांप (Snake) रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जो कभी बाथरूम, किचन, सीलिंग, कार या स्कूटी में कुंडली मारकर बैठ जाते हैं. कई बार सांप ऐसी जगह पर दिख जाते हैं, जिसे देख घर-परिवार के लोगों के होश उड़ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video)हो रहा है, जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्ट (Australian Podcast) के दौरान कैमरे में अचानक छत से लटकता हुआ विशालकाय सांप नजर आ गया. कैमरे पर सांप को देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, यह घटना उस वक्त घटी जब रेगेन फार्मर्स म्यूचुअल को रिप्रेजेंट कर रहे एंड्रयू वार्ड ने सिडनी स्थित कंसल्टेंसी के एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था और उसी दौरान कैमरे में यह विशालकाय सांप नजर आ गया.

कैमरे में अचानक से सांप को देखकर दोनों मेजबान भी चिल्लाने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे पीछे सांप है. इस बीच एंड्रयू वार्ड ने सांप को देखा, लेकिन उन्होंने शांत भाव बनाए रखा, फिर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक कालीन अजगर यानी कार्पेट पायथन है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यह विशालकाय अजगर छत से लटका हुआ है. यह भी पढ़ें: Brave Men Rescue 6-Foot-Long Snake: शख्स ने किचन कैबिनेट में फंसे 6 फुट लंबे पालतू सांप को किया रेस्क्यू

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर हिस्सों में अजगर का मिलना बेहद आम बात है. यहां पाए जाने वाले कालीन अजगर की संभावित लंबाई 9 फीट से अधिक होती है. यहां अधिकांश लोग आमतौर पर इन गैर विषैले सांपों को अपना पालतू भी बनाकर रखते हैं. ये अजगर काले से गहरे भूरे और सुनहरे रंग तक के हो सकते हैं. कार्पेट पायथन अपने शिकार को दम घोंटकर मार देते हैं.