
Heron Dance Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आए दिन कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता रहता है. कई बार हमारी आंखों के सामने कुछ ऐसे नजारे आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है तो कई बार हमारी नजर कुछ ऐसे वीडियोज पर पड़ जाती है, जिनकी हमने कभी कोई कल्पना भी नहीं की होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मनमोहक और मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बगुला (Heron) राजस्थानी गाना (Rajasthani Song) बजते ही घूमर करने लगता है. इस दौरान उसका अंदाज इतना मदमस्त नजर आता है कि आप भी देखकर मदहोश हो जाएंगे. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो को rajsthani_choro7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ यूजर ने मजाक में लिखा है कि दीपिका पादुकोण का घूमर तो ठीक है, लेकिन इस बगुले ने तो कमाल कर दिया! इस वीडियो को देखने के बाद लोग बगुले की तुलना दीपिका पादुकोण के ‘पद्मावत’ के मशहूर घूमर डांस कर रहे हैं, जिसमें दीपिका ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया था, लेकिन इस बगुले के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर एक अलग ही जादू बिखेर दिया है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. एक यूजर ने लिखा है- यह बगुला तो राजस्थानी संस्कृति का असली स्टार है. वहीं दूसरे ने लिखा है- दीपिका को अब बगुले से डांस सीखना चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पार कर रहे हंस परिवार को देख रुका गाड़ियों का काफिला, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
राजस्थानी गाने पर घूमर करता बगुला
View this post on Instagram
यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने वाले अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और लोग इसे बगुले का घूमर कहकर बुला रहे हैं. इस वीडियो को राजस्थान के एक गांव के तालाब के किनारे शूट किया गया है, जहां एक बगुला पानी में खड़े होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. बैकग्राउंड में राजस्थानी लोकगीत घूमर चल रहा है, जिस पर बगुला अपने डांस मूव्स दिखा रहा है और उसका यह मनमोहक अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है.