Lion Viral Video: जंगल के खूंखार शिकारी जानवर शेर (Lion) से हर जानवर खौफ खाता है, इसलिए उसे जंगल का राजा कहा जाता है. अपनी ताकत और चपलता के कारण वो पल भर में किसी भी जानवर को मौत के घाट उतारने की क्षमता रखता है. यही वजह है कि जंगल के राजा को देखते ही अच्छे-अच्छे जानवरों की हालत खराब हो जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शेर को देखकर जानवर झाड़ियों में छुप जाता है, लेकिन तभी वो कुछ ऐसी गलती कर बैठता है, जिसके चलते शेर पल भर में उसे अपना शिकार बना लेता है. रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम kilimanjaro.guide.n नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आसान खाना, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वेरी स्मार्ट जी. यह भी पढ़ें: रास्ते पर चलते हुए दहाड़ने की कोशिश करने लगा नन्हा शेर, जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को दिखा मनमोहक नजारा (Watch Viral Video)
एक गलती के चलते शेर का शिकार बना जानवर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर शिकार के लिए इधर-उधर घूम रहा है, उसे दूर-दूर तक कोई जानवर नजर ही नहीं आ रहा है. शेर के आने की भनक पाते ही एक जानवर झाड़ियों में छिप जाता है, जिसे शेर नहीं देख पा रहा था. शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि जानवर शेर से खुद को बचाने में सफल हो जाएगा, लेकिन उसकी एक गलती भारी पड़ जाती है. झाड़ियों से जैसे ही आवाज आई शेर को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है और उसने पलक झपकते ही जानवर को दबोच लिया.