Viral Pic: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में इंसान के लिए कुछ भी देखना अब नामुमकिन नहीं रह गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर देश और दुनिया भर की हैरान करने वाली चीजें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कई बार ऐसी तस्वीरें भी वायरल (Viral Pic) होती हैं, जिन्हें देख सिर चकरा जाता है और इन तस्वीरों को देखकर लोगों की आंखें धोखा तक खा जाती हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक हैरान करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है और यह सोशल मीडिया यूजर्स के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है. दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में एक पेड़ (Tree) दिखाई दे रहा है, जिसमें एक सांप (Snake) इतनी चालाकी से छुपा हुआ है कि उसे ढूंढ पाना काफी मुश्किल है.
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- छलावरण. फिर क्या था लोगों ने अपनी नजरों को परखना शुरु कर दिया. जी हां, इस सांप को ढूंढने के लिए लोग काफी मशक्कत कर रहे हैं. काफी मशक्कत के बाद भी कई लोग सांप को ढूंढने में असफल रहे हैं. अगर आपकी नजर पैनी है तो आप इस छुपे हुए सांप को ढूंढकर बताइए. यह भी पढ़ें: Shocking! किंग कोबरा के सिर को काटने के बाद भी सांप ने शेफ को डसा, तड़प-तड़प कर गई जान
देखें तस्वीर-
Camouflage👌 pic.twitter.com/0iT7BMBy6f
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 20, 2021
तस्वीर में एक पेड़ की छाल दिखाई दे रही है. पहली नजर में देखने पर यह तस्वीर भी आम तस्वीरों की तरह ही लगती है, इसलिए अधिकांश लोगों को यही लग रहा है कि भला इसमें क्या खास है, लेकिन अगर आप गौर करके देखेंगे तो शायद आपको इस पेड़ की छाल में कहीं एक सांप नजर भी आ जाए. बहुत बारीकी से देखने पर आप देख सकेंगे कि एक सांप पेड़ की छाल से लिपटा हुआ है. यह दिखाई इसलिए नहीं दे रहा है, क्योंकि इसका रंग पेड़ की छाल से एकदम मिलता-जुलता है. हालांकि अपनी पैनी नजर का इस्तेमाल करके आप यकीनन इस सांप को ढूंढने में कामयाब हो सकते हैं.