दुनिया भर में सांपों (Snakes) के काटे जाने से न जाने कितने ही लोग काल के गाल में समा जाते हैं. सांप के काटने (Snake Bite) से मौत होना आम बात है, लेकिन चीन (China) से हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, चीन में एक शेफ (Chef) के साथ बहुत ही दुखद घटना घटी, जहां कोबरा सांप (King Cobra Snake) के सिर को काटने के कुछ देर बाद उसी सांप ने शेफ को डस लिया, जिससे तड़प-तड़प कर शख्स की मौत हो गई.
दरअसल, दक्षिण चीन (South China) के ग्वांगडोंग प्रांत (Guangdong province) में स्थित फोशान के शेफ पेंग फैन (Chef Peng fan) एक इंडो-चाइनीज कोबरा सांप के मांस से तैयार किया गया सूप बना रहे थे. इसके लिए शेफ ने किंग कोबरा सांप के सिर को काट दिया, लेकिन सिर काटे जाने के करीब 20 मिनट बाद उस सांप ने शेफ को काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Baby Cobras Viral Video: रेस्क्यू किए गए अंडों से निकले कई बेबी कोबरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और यह जानने के लिए आखिर क्या हुआ, रेस्तरा में मेहमानों के बीच हंगामा मच गया. आनन-फानन में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शेफ की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि कोबरा सांप का सिर काटने के बाद भी करीब एक घंटे तक उसका प्रतिक्रियाशील होना आम बात है. वहीं एक पुलिसकर्मी ने कहा कि इस कोबरा का जहर विशेष रूप से बहुत जहरीला होता है, क्योंकि इसमें न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो 30 मिनट के भीतर किसी की जान ले सकता है या फिर उसे पैरालाइज कर सकता है.