Viral Pic: बार-बार परेशान कर रही भैंस को गुस्साई हथिनी कुछ यूं उठाकर पटका, जिसे देख दांतों तले उंगली दबाने पर हो जाएंगे मजबूर
भैंसे को हथिनी ने सिखाया सबक (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: जंगल में शेर (Lion) का दबदबा हमेशा बना रहता है, इसलिए उसे जंगल का राजा कहा जाता है. शेर एक ऐसा जानवर है, जिससे जंगल के बाकी जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. शेर के अलावा हाथियों (Elephants) का भी वर्चस्व देखने को मिलता है. हाथी एक ऐसा जानवर है जो जंगल के किसी भी जानवर से खौफ नहीं खाता है, यहां तक कि शेर से भी... इसी का उदाहरण पेश करने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में बार-बार परेशान किए जाने पर हथिनी को इस कदर गुस्सा आ जाता है कि वो भैंस (Buffalo) को उठाकर पटक देती है. हाथी की ताकत के आगे भैंस बेबस नजर आती है.

इस तस्वीर को ग्रीन प्लानेट नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रही है. इसके साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि वेकेशन के दौरान मासाई मारा गेम रिजर्व में एक फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को अपने कैमरे से क्लिक की थी. भैंस का वजन 500 किलो से भी ज्यादा बताया जा रहा है, जिसे हथिनी हवा में उछालकर पटक देती है. यह भी पढ़ें: काफी कोशिशों के बाद जब मिट्टी के टीले पर नहीं चढ़ पाया नन्हा हाथी, देखें कैसे गजराज ने की उसकी मदद (Watch Viral Video)

देखें तस्वीर-

बताया जा रहा है कि भैंस हथिनी के बच्चे पर अटैक करने की कोशिश करती है, जिसे देख हथिनी को गुस्सा आ जाता है और वो भैंस को सबक सिखाने की ठान लेती है. गुस्साई हथिनी भैंस पर अटैक करती है, जिससे वो हवा में उछल जाती है, फिर उसे वो पटक देती है. यह तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रही है.