Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों (Elephants) के कई मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. दरअसल, हाथियों को सामाजिक प्राणी माना जाता है, जो हमेशा परिवार और झुंड के साथ रहना पसंद करते हैं. हाथी अपने झुंड (Herd of Elephants) के साथ जंगल में घूमते हैं और भोजन की तलाश करते हैं. हाथियों के तमाम वीडियो में नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी काफी कोशिशों के बाद भी मिट्टी के टीले पर नहीं चढ़ पाया तो एक अन्य हाथी ने उसकी मदद की. यह मजेदार वीडियो आपका दिन बना देगा.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चट्टान पर चढ़ते समय फंसे नन्हे हाथी की मदद के लिए गजराज हाथ मिलाता है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 13.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 251 रीट्वीट और 1,901 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- छोटे हाथी पर बड़ों का आशीर्वाद है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- कितना प्यारा वीडियो है, देखकर दिल खुश हो गया. यह भी पढ़ें: श्रीलंका के हाथी अनाथालय में हथिनी ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Little kid struck on the cliff gets a helping hand💕
🎥In the clip pic.twitter.com/hsKSHGNDkk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 2, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक झुंड मिट्टी के टीले पर चढ़ रहा है, तभी झुंड में शामिल एक नन्हा हाथी भी टीले पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन टीले पर चढ़ नहीं पाता है. ऐसे में झुंड में शामिल एक अन्य हाथी नन्हे गजराज की टीले पर चढ़ने में मदद करता है. बड़ा हाथी मदद का हाथ बढ़ाते हुए नन्हे गजराज की टीले पर चढ़ने में मदद करता है. इस वीडियो को देखकर हर कोई इनकी एकता को सलाम कर रहा है और इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं.