श्रीलंका (Shri Lanka) के मुख्य हाथी अनाथालय (Elephant Orphanage) में मंगलवार को एक हथिनी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. 25 वर्षीय सुरंगी (Surangi) नाम की हथिनी ने दो नर बछड़ो को जन्म दिया है. हथिनी और उसके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. हाथी विशेषज्ञ जयंता जयवर्धने (Jayantha Jayewardene) के अनुसार, साल 1941 के बाद श्रीलंका में कैद में पैदा हुए पहले जुड़वा नन्हे हाथी हैं. पिनावाला हाथी अनाथालय की प्रमुख रेणुका भंडारनायके (Renuka Bandaranaike) ने एएफपी को बताया कि बछड़े और मां दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे अपेक्षाकृत छोटे हैं, लेकिन वे स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि सुरंगी ने साल 2009 में एक नर बछड़े को जन्म दिया था और दूसरी बार वो मां बनी है.
जुडवा नन्हे हाथियों का पिता 17 साल का पांडु है, जो अनाथालय के 81 निवासी हाथियों में से एक है, जिसे निराश्रित जंगली हाथियों की देखभाल के लिए 1975 में स्थापित किया गया था. हालांकि पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र को कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है. पिछले साल वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि श्रीलंका में जंगली हाथी के ज्ञात जुड़वा बच्चों को द्वीप के पूर्व में मिनेरिया अभ्यारण्य में देखा गया था. यह भी पढ़ें: जंगल में छोड़े जाने के बाद अपने केयर टेकर से मिलने आया हाथी, दोनों के प्यार को देख गदगद हुए लोग (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
An elephant gave birth to twins for the first time in nearly 80 years in Sri Lanka, wildlife authorities said pic.twitter.com/p75mG5VkL7
— Reuters (@Reuters) September 1, 2021
हथिनी के साथ उसके जुड़वा बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 138.3K व्यूज मिल चुके हैं. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, श्रीलंका में लगभग 200 पालतू हाथी हैं और जंगली हाथियों की अनुमानित संख्या 7,500 है. जंगली हाथियों को पकड़ना एक आपराधिक अपराध है, जिसके लिए मौत की सजा दी जा सकती है, लेकिन मुकदमा दुर्लभ है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 15 सालों में वन्यजीव पार्कों से 40 से अधिक हाथियों के बच्चे चोरी हो चुके हैं.