Newborn King Cobra: इसमें कोई दो राय नहीं है कि किंग कोबरा सांप (Cobra Snake) को धरती का सबसे विषैला और घातक सांप माना जाता है. किंग कोबरा सांप (King Cobra) अगर किसी इंसान को काट ले तो उसका बचना लगभग नामुकिन होता है, लेकिन क्या बेबी कोबरा (Baby Cobra) भी उतने ही जहरीले (Venomous) होते हैं, जितने कि वयस्क कोबरा सांप? इंटरनेट पर बेबी कोबरा का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंडे से बाहर निकलते ही नवजात कोबरा अपने फन फैलाता हुआ दिखाई दे रहा है. बेबी कोबरा (Newborn Cobra Snake) को फन फैलाते देख ऐसा लग रहा है मानों वो किसी को काटने के लिए आतुर हो गया है. इस वीडियो को लाइफ ऑन अर्थ नाम के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे देख यूजर्स भी हैरान नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करके लाइफ ऑन अर्थ (Life on Earth) ने कैप्शन लिखा है- नवजात बेबी किंग कोबरा... यह वीडियो करीब 24 सेकेंड का है, जिसे शेयर करने के बाद से 70.7k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंडे से आधा निकला बेबी कोबरा बार-बार अपने फन फैला रहा है. फन फैलाते देख ऐसे लगता है जैसे यह किसी को भी काटने से लिए अभी से तैयार है. यह भी पढ़ें: Viral Video of Cobra Saved From Killer Mongoose: कौवे और सूअरों ने नेवले से बचाई किंग कोबरा की जान, पेश की दोस्ती की अनोखी मिसाल
देखें वीडियो-
This newly-hatched baby King Cobra. pic.twitter.com/lZadTlmoj1
— Life on Earth (@planetpng) September 18, 2020
गौरतलब है कि बेबी कोबरा के इस वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है. एक ने लिखा है कि यह वयस्क किंग कोबरा की तुलना में भी अधिक खतरनाक है, क्योंकि कभी-कभी वे खुद को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं कि वे कितने विष का उपयोग करें. एक अन्य यूजर कमेंट कर इसे प्रिंस कोबरा बताया है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि क्या इस सांप को हाथ में पकड़ने वाले व्यक्ति को एहसास नहीं है कि वो कितना घातक है? उधर एक अन्य यूजर ने कहा है कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे यहां कोई सुंदरता नहीं दिख रही है, मुझे सांपों से घृणा है.