Viral Video of Cobra Saved From Killer Mongoose: कौवे और सूअरों ने नेवले से बचाई किंग कोबरा की जान, पेश की दोस्ती की अनोखी मिसाल
कोबरा और नेवले की लड़ाई (Photo Credits: IFS Susanta Nanda/Twitter)

Viral Video of Cobra Saved From Killer Mongoose: किंग कोबरा (King Cobra) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी काफी पुरानी है और जब भी उनका एक-दूसरे से सामना होता है तो उनके बीच जबरदस्त लड़ाई होना स्वाभाविक है. कोबरा और नेवले की लड़ाई (Cobra And Mongoose Fight) का अंजाम अक्सर भयावह होता है. सोशल मीडिया पर कोबरा और नेवले की लड़ाई का ऐसा ही वीडियो वायरल (Cobra Vs Mongoose Video) हो रहा है, लेकिन इस वीडियो में दिलचस्प मोड़ भी है. इस वीडियो में किंग कोबरा और नेवले की खतरनाक लड़ाई होती है, लेकिन सांप के दोस्त सूअर (Pigs) और कौवे (Crows) वहां उसकी जान बचाने के लिए पहुंच जाते हैं. सांप के इन दोस्तों ने उसकी जान बचाकर दोस्ती की एक अनोखी मिसाल पेश की है.

आमतौर पर नेवले सांप पर भारी पड़ते हैं और अक्सर दोनों की लड़ाई में नेवले की जीत होती है, क्योंकि नेवले में कोबरा से लड़ने और उसे मारने की क्षमता पाई जाती है. हालांकि यह नेवला उतना भाग्यशाली साबित नहीं हो पाया, क्योंकि कोबरा से लड़ाई के वक्त सूअर और कौवे सांप के लिए मसीहा बनकर घटना स्थल पर जा पहुंचे. सांप के इन दोस्तों ने नेवले को वहां से खदेड़ दिया और कोबरा की जान बचाई.

वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यहां तक कि कोबरा के भी दोस्त होते हैं. प्रकृति के इस खेल में कौन सही है और कौन गलत? लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नेवला एक अच्छे लंच से वंचित रह गया.

देखें वीडियो-

वीडियों में देखा जा सकता है कि नेवले और कोबरा की इस भयंकर लड़ाई में एक जंगली सुअर तुरंत कोबरा की जान बचाने के लिए आगे आता है. देखते ही देखते जंगली सूअरों का एक झुंड वहां पहुंच जाता है और कौओं का समूह भी उसके बचाव के लिए वहां पहुंच जाता है. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि फुर्तीला नेवला फिर भी हार नहीं मानता है और अपने शिकार के पीछे लगा रहता है. यह भी पढ़ें: Cobra Fights With Meerkat Gang: जब किंग कोबरा को Meerkat गैंग ने दी चुनौती, सांप ने अकेले ऐसे किया उनका मुकाबला, जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

आखिरकार सूअरों और कौवों द्वारा कोबरा को बचाने की कोशिशों के आगे नेवले को हार माननी पड़ती है. दोस्तों के जरिए अपनी जान बचाए जाने के बाद सांप अपने फन फैलाता है, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे वो अपनी जान बचाने के लिए अपने दोस्तों को धन्यवाद कर रहा है.