Viral Video: हरे-भरे पेड़ पौधों से भरे घने जंगल (Forest) प्रकृति की सुंदरता को दर्शाते हैं और इन जंगलों में रहने वाले जंगली जानवर, पशु और पक्षियां इस सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. ऐसे कई प्रकृति प्रेमी हैं, जिन्हें जंगल के खूबसूरत नजारे अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप भी प्रकृति (Nature) और वाइल्ड लाइफ (Wildlife) के प्रेमी हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, एक अद्भुत और मनमोहक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मोर (Peacock) दीमक के टीले (Termite Mound) के ऊपर बैठा हुआ नजर आ रहा है. यह मनमोहक वीडियो दुधवा नेशनल पार्क से सामने आया है और इसे आईएएस संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- दीमक के सिंहासन के ऊपर बैठे एक सुंदर मोर को देखने से ज्यादा शांत और उत्साहजनक क्षण और क्या हो सकता है, जो अपने शानदार पंखों को प्रदर्शित करता है और प्रकृति के स्वंय के रचित पृष्ठभूमि संगीत को कंपोज करता है. @दुधवा टीआर, यूपी. इस वीडियो को अब तक 816 व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: गहरी नींद में सो रहे नन्हे हाथी को जगा-जगा कर परेशान हुई मां, गार्ड ने ऐसे की हथिनी की मदद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Can there be a more serene and reinvigorating moment than watch a Handsome Peacock sit atop termite throne displaying it's stunning plumage, & soak Nature's own composed background music. @ Dudhwa TR, UP@rameshpandeyifs @agacorbett @paragenetics @SheshMishra17 @Saket_Badola pic.twitter.com/QWwsPjb9h6
— Sanjay Kumar. IAS (@skumarias02) May 11, 2021
करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो में एक मोर दीमक के टीले के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. यह नजारा इतना मनमोहक कि लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- शानदार…क्या क्लिक है… एक अन्य यूजर ने लिखा है- खूबसूरत…