Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने वाले हाथियों के कई वीडियोज वैसे तो काफी मनमोहक होते हैं, लेकिन उनमें भी नन्हे हाथियों के वीडियो लोगों के दिलों को जीतने वाले होते हैं. नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के वैसे तो कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो वाकई में अद्भुत होते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नन्हा हाथी बेफिक्र होकर गहरी नींद में सोता हुआ नजर आ रहा है, जबकि उसकी मां उसे बार-बार जगाने की कोशिश कर रही है, बावजूद इसके नन्हा हाथी उठता नहीं है. ऐसे में परेशान हथिनी (Mother Elephant) की मदद के लिए गार्ड आगे आता है और नन्हे हाथी को जगाने में मदद करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे प्यारे होते हैं. खेलने के बाद, कभी-कभी इतनी गहरी नींद आती है कि उसकी मां उसे जगा नहीं पाती, लेकिन गार्ड हमेशा मदद के लिए मौजूद रहते हैं. प्राग चिड़ियाघर से वीडियो. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 14.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 297 रीट्वीट और 2,001 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी को देखकर उसके पीछे दौड़ने लगा नन्हा हाथी, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Baby elephants are adorable. After playing, sometimes it sleeps so soundly that his mother can't wake him up- but the keepers are always there to help💕
Video from Prague Zoo pic.twitter.com/60OQYEQJJ2
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 14, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी खेलने के बाद इस कदर थक गया कि उसे नींद आने लगी. नींद आने पर नन्हा हाथी जमीन पर लेटकर सो जाता है और जब उसकी मां जगाने के लिए पहुंचती है तो काफी कोशिश करने के बाद भी बच्चा नहीं जागता है. बच्चे को न उठता देख हथिनी परेशान होकर यहां वहां घूमने लगती है. ऐसे में परेशान हथिनी को देखकर पार्क के गार्ड्स मदद के लिए पहुंचते हैं. दो गार्ड नन्हे हाथी को जगाना शुरु करते हैं, उसमें से एक गार्ड हाथी को गुदगुदी करने लगता है, जिससे बच्चा उठकर बैठ जाता है और फिर दौड़कर अपनी मां के पास पहुंचता है.