जंगल में सफारी को देखकर उसके पीछे दौड़ने लगा नन्हा हाथी, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)
सफारी का पीछा करता हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: पानी में नहाते, कीचड़ में खेलते और अटखेलियां करते हुए नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के मनमोहक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. नन्हे हाथी (Baby Elephant) इतने प्यारे लगते हैं कि उनकी हर हरकत पर प्यार आना लाजमी है. सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी जंगल में सफारी को देखकर उसके पीछे दौड़ने लगता है और दूर तक उसका पीछा करता है. आखिर में वो फिर अपने परिवार के साथ नजर आता है. जीप का पीछा कर रहे नन्हे हाथी के इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- नन्हे हाथी कई बार सहज रूप से बड़ी चलती हुई चीजों का अनुसरण करते हैं. अगर कोई चाहता है कि जंगली बेबी एलिफेंट कहीं चला जाए तो बस ड्राइव करें, हो सकता है कि बच्चा आपको फॉलो करने लगे. इस मामले में केन्या में रेंजर्स एक बच्चे को उसके झुंड से मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 6.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 902 लोगों ने इस लाइक किया है. यह भी पढ़ें: गुस्साए हाथी ने पूरे केले के खेत को रौंदा, बस एक पौधे जिस पर चिड़िया का घोंसला था उसे छोड़ दिया- देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वन रेंजर्स सफारी को तेजी से चला रहे हैं और नन्हा हाथी उसका पीछा कर रहा है. नन्हा हाथी काफी देर तक उस गाड़ी के पीछे दौड़ता है. इस दौरान वो बिना रुके बस गाड़ी तक पहुंचने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि यह नन्हा हाथी अपने परिवार के साथ नजर आता है. दरअसल, वन रेंजर्स ने नन्हे हाथी को उसके परिवार से मिलाने के लिए ऐसा किया और वो इसमें सफल रहे.