Tigress Attack Peacock Viral Video: जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों में बाघ (Tiger) को सबसे खतरनाक और बेरहम माना जाता है. यह एक ऐसा जानवर है जो घात लगाकर अपने शिकार का बड़ी ही बेरहमी से शिकार करता है और एक बार अगर कोई जानवर इस शिकारी के चंगुल में फंस जाए तो उसका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है. यही वजह है कि जंगल के अन्य जानवर भी इससे खौफ खाते हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में पंख फैलाकर नाचते हुए मोर (Peacock) को देखकर बाघिन (Tigress) चुपके से उसके पास आती है और अटैक कर देती है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
इस वीडियो को @rawrszn नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में एक शातिर बाघिन मोर के झुंड पर अटैक करती दिखाई दे रही है, लेकिन अगले ही पल उसकी सारी रणनीति पर पानी फिर जाता है, क्योंकि मोर बड़ी ही चालाकी से अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. यह भी पढ़ें: Video: मध्यप्रदेश के बांधवगढ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर रेंज से किया बाघिन का रेस्क्यू, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
मोर पर बाघिन ने किया अटैक
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर को देखते ही बाघिन उसका शिकार करने के लिए घात लगाकर बैठ जाती है. मोर अपने पंख फैलाकर नाच रहा होता है, तभी बाघिन झाड़ियों से दबे पांव बाहर निकलती है और मोर पर हमला कर देती है, लेकिन मोर अपनी सतर्कता से बाघिन के मंसूबे पर पानी फेर देता है. बाघिन की भनक लगते ही मोर फुर्ती से उड़कर एक ऊंचे पेड़ पर जाकर बैठ जाता है और बाघिन उसे देखते रह जाती है.