अगरतला: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने लगभग दुनिया के 200 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि जब से कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू किए थे, तभी से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) पर लगातार जोर दिया जा रहा है. दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का रास्ता अपनाया गया. इसके साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. हालांकि ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब लोगों को समझाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं.
कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के बीच त्रिपुरा (Tripura) में एक शख्स ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक (Unique Electric Bike) तैयार की है, जिसमें सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया है. इस बाइक के जरिए शख्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रहा है. शख्स का कहना है कि अगर आपको घर से बाहर निकलना ही है तो आप कैसे बाहर निकल सकते हैं, इसका संदेश मैंने बाइक में दिया है. इस बाइक की खासियत यह है कि इसमें फ्रंट से बैक सीट की दूरी 1 मीटर है. यह भी पढ़ें: Corona Helmet: चेन्नई में कोरोना हेलमेट पहनकर पुलिस कर रही है लोगों को जागरूक, आर्टिस्ट गौतम ने किया है तैयार
देखें तस्वीरें-
त्रिपुरा:कोरोना वायरस के बीच त्रिपुरा में एक व्यक्ति ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की है जिसमें सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया है। वो कहते हैं अगर आपको घर से बाहर निकला ही है तो आप कैसे बाहर निकल सकते हैं इसका संदेश मैंने बाइक से दिया है। फ्रंट से बैक सीट की दूरी 1मीटर है। pic.twitter.com/lXmDxla605
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
बात करें त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की तो यहां अब तक कुल 4 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से दो लोग इलाज के जरिए स्वस्थ हो चुके हैं और बाकी दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर गुजरात है. कोविड-19 के लिए अब तक कोई कारगर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, लिहाजा इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है.