TikTok Video: दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे लड़के ने फोन पर कहा- सुबह ही चीन से आया हूं, यह सुनते ही खाली हो गई पूरी ट्रेन, आप भी देखें
दिल्ली मेट्रो में शख्स का वीडियो वायरल (Photo Credits: TikTok/@kapilkashyap628)

TikTok Viral Video: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है और लोग इससे काफी घबराए हुए हैं. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के तेजी से फैलने के डर को लेकर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग काफी अलर्ट हो गए हैं. इन जानलेवा वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देकर आसानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस के नाम से ही लोग कितने डरे हुए हैं. दरअसल, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो ट्रेन (Delhi Metro Train) के भीतर का है, जिसे दो लड़कों ने मिलकर बनाया है, जिसमें एक लड़का दिल्ली मेट्रो में सीट पाने के लिए फनी तरीका निकलता है.

इस वीडियो (Funny TikTok Video) में देख सकते हैं कि एक शख्स मेट्रो ट्रेन में सीट पाने के लिए फोन पर बात करते हुए कहता है कि 'आज सुबह ही चीन से आया हूं'. उसकी यह बात सुनते ही ट्रेन में सीट पर बैठे लोग गायब हो जाते हैं और सारी सीटें खाली नजर आने लगती हैं. हालांकि इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सच में सीटें खाली हो गई हैं, लेकिन लड़के ने दो वीडियो को काटकर यह वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो- 

@kapilkashyap628what an idea sir g#@realfunnyvideos @tiktok ##trending ##video #@1.million @theforyoupageoffical @tiktok_india

♬ original sound - VIKAS SHARMA

'सुबह ही चीन से आया हूं' फोन पर लड़के के ऐसा कहते ही मेट्रो ट्रेन की सीटें खाली हो जाती हैं, लेकिन इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि इसे मॉर्फ करके दिखाया गया है. हालांकि पहली बार देखने पर ऐसा ही लगता है कि कोरोना वायरस के डर से लोग मेट्रो खाली कर देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Hoax Message: कर्मचारियों को 5 मार्च से मिलेगी दो हफ्ते की पेड लीव, जानें कोरोना वायरस को लेकर वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई

कोरोना वायरस पर बनाए गए इस प्रैंक वीडियो को टिकटॉक क्रिएटर कपिल कश्यप ने शेयर किया है, जिसे 4 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. जानकारी के अनुसार, अब तक 70 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं और भारत में फिलहाल 24 मरीज हैं, जबकि विदेश में रहने वाले 17 भारतीय इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं.