Viral Video: यह बात बिल्कुल सच है कि जंगल का जीवन इंसानों की दुनिया से काफी अलग होता है, क्योंकि यहां के अपने नियम और कानून होते हैं. जंगल में रहने वाले शिकारी जीवों को खुद को जिंदा रखने के लिए दूसरे जानवरों पर आश्रित रहना पड़ता है. हालांकि इंसानी दुनिया और जंगल की दुनिया में एक चीज बिल्कुल एक जैसी देखने को मिलती है, वो है मां की ममता और उसका प्यार... जी हां, मादा जानवरों में भी अपने बच्चों के लिए वैसी ही ममता देखने को मिलती है, जैसे कि इंसानों में... इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर मां शेरनी (Mother Lioness) और उसके बच्चों (Lion Cubs) का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपनी मां शेरनी को देखते ही उसके नन्हे बच्चे खुशी से झूम उठते हैं और दौड़कर उससे गले लग जाते हैं.
इस वीडियो को Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. कहा जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रही शेरनी कंबुला है, जो अपने पेट के नीचे दूध के निशानों से पहचानी जाती है. इस वीडियो को वहां मौजूद गाइड्स और फॉरेस्ट रेंजर्स द्वारा शूट किया गया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. यह भी पढ़ें: नहाने के लिए पानी में जाने से डर रहे थे नन्हे शेर, मां शेरनी ने दिया नहर में धक्का फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां शेरनी को जैसे ही उसके शावक देखते हैं वो सभी खुशी से झूम उठते हैं. ये सभी शावक दौड़ते हुए अपनी मां के पास आते हैं और उन्हें अपने पास आते देख शेरनी भी काफी खुश दिखाई देती है. ये सभी बच्चे अपनी मां के पास पहुंचकर उसके गले लगते है और अपनी मां के पास खुशी से उछलते हुए दिखाई देते हैं.